Last Updated:
GST Garba: महाकाल की नगरी में नवरात्रि के उस्तव में अनोखा संदेश देखने को मिल रहा है. कहीं महाकाल राजा के जयकारे हज़ारो लोग लगा रहे हैं तो कहीं गरबा पंडाल में GST मे राहत से मिली खुशियाँ का मोदी जी को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं.
बात करें अगर सामाजिक न्याय परिसर में भूरेलाल फिरोजिया फाउंडेशन द्वारा गरबे का आयोजन कि तो यहां नवरात्रि के दूसरे दिन जीएसटी की थीम पर गरबा किया गया. जिसमें हाल ही में कम है महंगाई की तख्तियां लेकर युवतियों ने आकर्षक गरबा किया. वहीं यहां वैष्णोदेवी की तर्ज पर बनाई गुफा दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है.
आयोजन समिति के राहुल पंड्या ने बताया कि चरक हॉस्पिटल के सामने सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा बीएफएफ के तहत नवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है. इसके चलते यहां वैष्णोदेवी की तर्ज पर करीब 300 फीट लंबी गुफा बनाई गई है. जिसमें सोमवार को वैष्णो माता के साथ नवदुर्गा भी स्थापित की गई हैं. इसी के साथ पांडाल में 8 माता भी विराजित की गई हैं. यहां गरबे का भी आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को जीएसटी गरबे किए गए, जिसमें जिन वस्तुओं के दाम कम हो गए युवतियां उनकी तख्तियां लेकर गरबा करेंगी.
क्या है जीएसटी गरबा
वैष्णवी शर्मा नें बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार ने कई जरूरी वस्तुओं पर से जीएसटी कम कर दिया. जिससे महंगाई काफी कम हुई है, लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. कई जगह उन्हें वस्तुओं पर अंकित पुराने दर पर सामान बेंचने की संभावना है. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के गरबे हम कर रहे हैं.
गरबा महोत्सव में पोस्टर और जयकारों का माहौल
वहीं कालिदास अकादमी में गरबा महोत्सव में एक स्वर में हजारों लोगों ने बाबा महाकाल के जयकारे लगाए, जिसके बाद यह गरबा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बन गया. इस साल इस गरबा पंडाल की सबसे बड़ी खासियत पंडाल में लगे ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर थे. आयोजकों ने बताया कि यह महाकाल के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट करने का एक तरीका है.कार्यक्रम में जैसे ही डांडिया की धुन शुरू हुई, पूरा पंडाल ‘जय महाकाल’ के नारों से गूंज उठा. आई लव महाकाल के पोस्टर पर लोगों का कहना था कि जब नगर निगम शहरों के नाम से बैनर लगा सकता है, तो हम अपने आराध्य देव के लिए ‘आई लव महाकाल’ का बैनर क्यों नहीं लगा सकते.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें