आज सुबह 11 बजे से कुछ जगह ट्रैफिक डायवर्सन – Bhopal News

आज सुबह 11 बजे से कुछ जगह ट्रैफिक डायवर्सन – Bhopal News


यादव रेजीमेंट की मांग को लेकर अभा यादव महासभा की ओर से शुक्रवार सुबह 11 बजे कलश वाहन यात्रा और आमसभा होगी। यात्रा 11 मील मिसरोद से शुरू होगी।​ इस वजह से शहर के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी कर दिया है। यात

.

इधर जाना हो तो देख लें प्लान

  • सुबह 11 बजे रैली के आमसभा स्थल पहुंचने पर प्लेटिनम प्लाजा से अपैक्स बैंक तिराहा की ओर ट्रैफिक बदला रहेगा।
  • रैली के दौरान कुछ समय के लिए रैली मार्ग पर यातायात परिवर्तित रहेगा।
  • रैली के दौरान ये वाहन माता मंदिर चौराहा से लिंक रोड-2, सेकंड स्टॉप, तरुण पुष्कर से होकर लिंक रोड-1 से जा सकेंगे।
  • रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा होकर वाहन जा सकेंगे।



Source link