कल बुमराह ने लताड़ा, आज कैफ ने दिया जवाब, क्‍यों आपस में उलझ रहे दो दिग्‍गज?

कल बुमराह ने लताड़ा, आज कैफ ने दिया जवाब, क्‍यों आपस में उलझ रहे दो दिग्‍गज?


Last Updated:

Jasprit Bumrah Mohammad Kaif Controversy: जसप्रीत बुमराह की तरफ से कैफ के डेथ ओवर्स में गेंदबाजी से बचने वाले आरोप पर कड़ी टिप्‍पणी की गई थी। अब इस मामले में कैफ की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है.

कैफ ने बुमराह को जवाब दिया. (News18)

जसप्रीत बुमराह मोहम्‍मद कैफ विवाद: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैस के बीच विवाद लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. डेथ ओवर्स में बॉलिंग करने से बचने का आरोप लगाने के बाद जस्‍सी ने इसपर सोशल मीडिया के माध्‍यम से करारा जवाब दिया था. अब इसपर कैफ की तरफ से जवाब दिया गया है. कैफ मामले को ठंडा करते नजर आए. उन्‍होंने अब एक्‍स पर बुमराह को टैग करते हुए लिखा, ‘मैंने बस क्रिकेटिंग ऑब्जर्वेशन दिया था. यह उससे ज्‍यादा कुछ भी नहीं है.

कैफ ने दिया बुमराह को जवाब
कैफ ने अपनी बात को और ज्‍यादा स्‍पष्‍ट करते हुए कहा, ‘कृपया इसे एक शुभचिंतक और प्रशंसक की क्रिकेट संबंधी टिप्पणी समझें. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विजेता हैं और मैं जानता हूं कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर अपना सबकुछ झोंकने के लिए क्या करना पड़ता है.’ कुल मिलाकर कहा जाए तो मोहम्‍मद कैफ का यह बयान बढ़ती टेंशन को कम करने वाला नजर आया.

‘डेथ ओवर बॉलिंग से बच रहे बुमराह’
इससे पहले मोहम्मद कैफ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड और गेंदबाजी की रणनीति पर सवाल उठाए थे. कैफ ने कहा था कि बुमराह अब आमतौर पर डैथ ओवर्स से बचते हुए शुरुआती ओवरों में ही गेंदबाजी कर रहे हैं ताकि चोट से बचा जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह सामान्यत: ओवर नंबर:- 1, 13, 17 और 19 में गेंदबाजी करते थे जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप में उन्होंने केवल तीन ओवर की शुरुआती गेंदबाजी की.

बुमराह ने कैसे दिया था करारा जवाब?
मोहम्‍मद कैफ की ऑब्जर्वेशन के अनुसार जसप्रीत बुमराह को लेकर रणनीति भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत भरी रही है क्योंकि उनके सामने अधिक ओवर नहीं आए, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह भारत के लिए जोखिम पैदा कर सकता है. उनके इस विश्लेषण को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मची, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कैफ के बयान को गलत और अनुचित बताते हुए कहा, “Inaccurate before, inaccurate again.” यानी पहले भी गलत, अब भी गलत. इस जवाब के बाद जसप्रीत बुमराह मोहम्‍मद कैफ विवाद गंभीर होता नजर आया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

कल बुमराह ने लताड़ा, आज कैफ ने दिया जवाब, क्‍यों आपस में उलझ रहे दो दिग्‍गज?



Source link