सिटी कोतवाली के पीछे गुरुवार शाम को एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद परिवार के साथ मारपीट की। नयाबांस मोहल्ला की रहने वाली सोनम वर्मा ने बताया कि वह अपने भाई जगदीश के साथ घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान अकरम नाम के व्यक्ति ने उनके साथ गालीगलौज
.
विरोध करने पर आरोपी ने सोनम और उसके भाई जगदीश से मारपीट भी की। बीच-बचाव करने आई मां लक्ष्मी बाई को भी चोटें आई है। आरोपी ने तीनों को लात-घूसों से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। हमले में तीनों को चोटें आई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली परिसर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
एसडीओपी राजीव गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक धाराएं जोड़ी जाएंगी। पुलिस आरोपी अकरम खान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।