कुक्षी की युवती से इंदौर में रेप: सफान कुरैशी ने पहले सी-21 माल में घुमाया,फिर होटल ले गया; धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप – Indore News

कुक्षी की युवती से इंदौर में रेप:  सफान कुरैशी ने पहले सी-21 माल में घुमाया,फिर होटल ले गया; धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप – Indore News



इंदौर के तिलक नगर पुलिस थाने में खलघाट थाने से एक गंभीर मामला ट्रांसफर होकर आया है। इसमें एक 19 वर्षीय युवती ने कुक्षी निवासी युवक पर रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश और पूरे मामले की जांच में जुटी ह

.

पीड़िता मूल रूप से कुक्षी की रहने वाली है और इंदौर के सुदामा नगर इलाके में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसकी दोस्ती आरोपी सफान पुत्र निसान कुरैशी (निवासी- मस्जिद के पास, कुक्षी) से इंस्टाग्राम पर हुई थी। युवती के मुताबिक 25 सितंबर को आरोपी सफान इंदौर आया और उसे सी-21 मॉल में मिलने बुलाया। यहां से दोनों तिलक नगर क्षेत्र के एक होटल गए, जहां आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए।

मुस्लिम धर्म अपनाने का बनाया दबाव

आरोपी ने युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हुए कहा कि तभी दोनों शादी कर पाएंगे। वह युवती को महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में था। सफान ने उसे बस में बैठाकर गांव की ओर ले गया। रास्ते में सफान के रिश्तेदार भी मिले और उन्होंने एक वीडियो बनवाया, जिसमें युवती से जबरन कहलवाया गया कि वह अपनी मर्जी से सफान के साथ है और किसी ने दबाव नहीं डाला है।

रास्ते में उतारकर चला गया आरोपी

खलघाट कसरावद फाटे के पास युवती के समाज के लोग और परिजन पहुंचे, जिसके बाद आरोपी और उसके रिश्तेदार युवती को वहीं छोड़कर भाग गए। युवती के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया।

रेप-धर्म परिवर्तन के लिए धमकाने का केस

कुक्षी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सफान और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए धमकाने समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की और केस को तिलक नगर पुलिस को ट्रांसफर किया है।



Source link