महाराज बाड़ा और आसपास के इलाकों का ट्रैफिक कम करने के लिए बनी 5.7 किमी लंबी, 9 मीटर चौड़ी स्वर्ण रेखा रोड अवैध कब्जों से जाम है। हनुमान बांध से काजल टॉकीज तक जाने वाला यह वैकल्पिक मार्ग आधा सैकड़ा लोगों ने मकान, पार्किंग और आंगन बनाकर बंद कर दिया।
.
कहीं सड़क पूरी तरह पटी है तो कहीं सिर्फ पैदल या दोपहिया के लिए जगह बची। नतीजा—शहर की पांच लाख आबादी रोजाना जाम से परेशान। दैनिक भास्कर ने एक्सपर्ट के साथ जांच में हालात बेहद गंभीर पाए।
तंग बाजारों में कम होगी भीड़ स्वर्ण रेखा रोड खुलने से लाला का बाजार, महाराज बाड़ा, जनकगंज, जीवाजीगंज समेत कई इलाकों के लोग मेन रोड से बचे रहेंगे। विनय नगर व शब्दप्रताप आश्रम से आने-जाने वालों को भी राहत मिलेगी और ट्रैफिक लोड घटेगा।