जबलपुर रेलवे स्टेशन में नहीं मिला पानी: बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे यात्री, ललपुर प्लांट में आई खराबी; टैंकरों से पहुंचाना पड़ा – Jabalpur News

जबलपुर रेलवे स्टेशन में नहीं मिला पानी:  बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे यात्री, ललपुर प्लांट में आई खराबी; टैंकरों से पहुंचाना पड़ा – Jabalpur News



पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर रेलवे स्टेशन और आसपास की रेल कालोनी बीते 24 घंटों से पानी के लिए परेशान है। आलम यह हो गया है कि स्टेशन में यात्रियों के पीने के लिए पानी के नल सूख गए है, ऐसे में स्टेशन के काउंटरों में भी खरीदकर पानी पीने वालों की भी लाइन

.

दरअसल रेलवे को ललपुर प्लांट नर्मदा का पानी मिलता है, पर बुधवार को अचानक ही लाइन में आई खराबी के कारण स्टेशन के वाटर प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक जलापूर्ति ठीक हो सकती है।

गुरुवार को लंबी दूरी की ट्रेन जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों को नलों मे पानी नहीं मिला। स्टेशन मे लगे नल सूखे मिले, तो यात्रियों का गुस्सा पनपने लगा। हालात ऐसे हुए कि कुछ ट्रेनों मे सफर कर रहे यात्रियों ने पानी ना मिल पाने के कारण हंगामा भी कर दिया। यात्रियों का गुस्सा और व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रेलवे को प्लेटफार्म पर उद्घोषणा भी करवाना पड़ा। निरंतर उद्घोषणा से यात्रियों को जलापूर्ति बाधित होने की सूचना दी गई, और सहयोग मांगा गया। स्टेशन में पानी ना मिल पाने के कारण कई काउंटरों मे वेंडरों ने पानी की बोतल के दाम बढ़ा दिए, और अधिक कीमत वूसली।

टैंकरों से पहुंचा रहे पानी

रेलवे स्टेशन और कालोनियों मे पानी का संकट गहराया तो रेल अधिकारियों ने नगर निगम के टैंकरों से लेकर अग्निशमन वाहनों से स्टेशन और कालोनियों तक पानी पहुंचाया। बुधवार की रात से गुरुवार की शाम के बीच लगभग एक लाख लीटर पानी टैंकरों के माध्यम से रेलवे को भेजा गया। गुरुवार की शाम से टैंकरों की आपूर्ति को और बढ़ाया गया है। जिसके बाद प्लेटफार्म क्रमांक छह और एक पर रात तक पानी की किल्लत कुछ कम हुई है।

ट्रेन के टैंक नहीं भर सके लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों के डिब्बों के टैंक में मुख्य स्टेशन में पानी भरा जाता है। जलापूर्ति बाधित होने पर लंबी दूरी की ट्रेनों को कटनी एवं सतना में पानी भरने का विकल्प दिया गया है। कटनी में पानी लेने के लिए ट्रेनों के रूकने के कारण वहां परिचालन पर भार पड़ा। जिसके कारण कुछ ट्रेनें लेट हुई। वहीं, कुछ ट्रेनों का पानी कटनी-जबलपुर के बीच खत्म होने पर उन ट्रेनों में इटारसी तक यात्रियों को शौचालय में पानी की कमी की समस्या से जूझना पड़ा।

तकनीकी खराबी से बढ़ी परेशानी ललपुर में रेलवे का एक जल केंद्र है। जहां, से नर्मदा नदी का जल लिफ्ट करके स्टेशन और कालोनियों तक पहुंचाया जाता है। बुधवार की शाम को अचानक नदी से स्टेशन की ओर जाने वाली पाइपलाइन पर पानी लिफ्ट होना बंद हो गया। नदी से आने वाली पाइप लाइन में सिल्ट और पानी लिफ्ट करने वाले यंत्र में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है। जिसके निराकरण के लिए गुरुवार को डीआरएम कमल कुमार तलरेजा सहित यांत्रिकी विभाग के अधिकारी डटे रहे। उम्मीद है कि शुक्रवार तक जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी।



Source link