जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: रेलवे में 8875 पदों पर भर्ती, दिल्‍ली पुलिस में ड्राइवर की 737 वैकेंसी; UPPSC मेन्‍स स्‍थगित होने का फैसला वापिस

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  रेलवे में 8875 पदों पर भर्ती, दिल्‍ली पुलिस में ड्राइवर की 737 वैकेंसी; UPPSC मेन्‍स स्‍थगित होने का फैसला वापिस


  • Hindi News
  • Career
  • RRB Recruitment For 8875 Posts; SSC Recruitment For 737 Driver Posts

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात RRB NTPC के 8875 पदों पर भर्ती और दिल्‍ली पुलिस में ड्राइवर की 737 वैकेंसी। करेंट अफेयर्स में जानकारी मिग-21 एयरक्राफ्ट रिटायर होने समेत अन्य खबरों की।टॉप स्‍टोरी में बात UPPSC मेन्‍स एग्‍जाम पर रोक लगाने के फैसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्‍टे की।

करेंट अफेयर्स

1. मिग-21 एयरक्राफ्ट रिटायर हुआ

भारतीय वायुसेना की ‘रीढ़’ कहा जाने वाला मिग-21 एयरक्राफ्ट 26 सितंबर को रिटायर हो गया। चंडीगढ़ एयरबेस से फाइटर जेट को विदाई दी गई।

1963 में एयरक्राफ्ट चंडीगढ़ में ही वायुसेना में शामिल हुआ था।

1963 में एयरक्राफ्ट चंडीगढ़ में ही वायुसेना में शामिल हुआ था।

  • विदाई समारोह में एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने 23 स्क्वाड्रन के 6 जेट के साथ आखिरी उड़ान भरी।
  • 62 साल की सर्विस के दौरान सुपरसोनिक मिग-21 ने 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 के कारगिल युद्ध और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की वर्चुअली शुरुआत की। शुक्रवार को 75 लाख महिलाओं के खातों में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर की।

पीएम ने 'जीविका दीदियों' को संबोधित भी किया।

पीएम ने ‘जीविका दीदियों’ को संबोधित भी किया।

  • इस योजना के तहत 18-60 साल तक की महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • इसके लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन करने वाली महिलाओं को 10-10 हजार दिए गए हैं।

3. फिल्म ‘चमकीला’ एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

90 के दशक के मशहूर पंजाबी लोक गायक चमकीला की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट की गई है।

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म में चमकीला का किरदार निभाया है।

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म में चमकीला का किरदार निभाया है।

  • इस फिल्म को बेस्ट फिल्म कैटेगरी और दिलजीत दोसांझ को बेस्‍ट एक्‍टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है
  • फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्टर किया है।

3. ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर को लिविंग ब्रिज अवॉर्ड

भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए स्टार्मर को ‘लिविंग ब्रिज’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कीर स्टार्मर एक ब्रिटिश राजनेता और वकील हैं।

कीर स्टार्मर एक ब्रिटिश राजनेता और वकील हैं।

  • भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री सीमा मल्होत्रा ने लंदन में हाउस ऑफ लॉर्ड्स परिसर में पीएम की ओर से ये अवॉर्ड लिया।

टॉप जॉब्स

1. RRB भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट के लिए कुल 5817 पद और आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट के लिए कुल 3058 पद आरक्षित किए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2. SSC ने ड्राइवरों की भर्ती निकाली

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों के 700 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. UPESSC की अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी UPESSC की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। कीर्ति को एक साल पहले 2 सितंबर 2024 को UPESSC का अध्यक्ष बनाया गया था।

कीर्ति पांडेय ने 22 सितंबर को इस्तीफा दिया था।

कीर्ति पांडेय ने 22 सितंबर को इस्तीफा दिया था।

आज 26 सितंबर को इस्तीफा स्वीकार किया गया है। यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए 23 अगस्त 2023 को यह आयोग बनाया था।

2. UPPSC मेन्‍स परीक्षा अब तय डेट पर ही होगी

25 सितंबर को कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया था कि मेन्‍स परीक्षा तब तक स्‍थगित रहेगी, जब‍ तक प्रीलिम्‍स परीक्षा की संशोधित मेरिट लिस्ट तैयार नहीं हो जाती।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने सिंगल बेंच के उस फैसले पर स्‍टे लगा दिया है, जिसमें UPPSC की 609 पदों के लिए होने वाली मेन्‍स परीक्षा पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। परीक्षा अब तय डेट यानी 28 और 29 सितंबर को ही होगी।

3. तेज बहाव के बीच नदी पार करके स्कूल जाते बच्चों का वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चों को ग्रामीण कंधे पर बैठाकर नदी पार ले जाते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में हैं और पीछे कुछ लोग इनके स्कूल बैग लेकर चल रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है भारी बारिश की वजह से रास्ते खराब हो गए हैं और पुल भी टूट गया है, जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं…



Source link