टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप: सीहोर में टेंट व्यवसायियों का दावा- एक ही कंपनी को 10 साल से मिल रहा काम, रेट गुना ज्यादा – Sehore News

टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप:  सीहोर में टेंट व्यवसायियों का दावा- एक ही कंपनी को 10 साल से मिल रहा काम, रेट गुना ज्यादा – Sehore News



सीहोर में टेंट व्यवसायियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट वेलफेयर सोसायटी ने विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपा है।

.

सोसायटी का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से डीईओ कार्यालय के टेंट, लाइट और माइक के सभी कार्य साईंनाथ टेंट को दिए जा रहे हैं। टेंडर में ऐसी शर्तें रखी जाती हैं, जिससे अन्य वेंडर प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाते हैं।

9 गुना ज्यादा रेट, फिर भी मिल रहा काम ​​​​​​​सोसायटी ने सितंबर 2025 के एक टेंडर का उदाहरण दिया। इसमें तीन अन्य वेंडरों को कागजी कार्यवाही में बाहर कर दिया गया। साईंनाथ टेंट का रेट अन्य वेंडरों से 9 गुना अधिक था। फिर भी काम उसी को दिया गया।

शिकायतकर्ताओं ने 9 माह पहले डीईओ और जिला पंचायत से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। टेंट व्यवसायियों ने विधायक से मामले की जांच कराने की मांग की है।



Source link