डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्तार: सतना में कट्टा-कारतूस, पिकअप वाहन जब्त – Satna News

डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्तार:  सतना में कट्टा-कारतूस, पिकअप वाहन जब्त – Satna News



सतना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने करही बाईपास रोड से इन्हें पकड़ा। आरोपियों के पास से हथियार और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है।

.

टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बाईपास रोड पर कुछ लोग हथियारों के साथ संदिग्ध रूप से पिकअप वाहन में बैठे थे। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंद्रभान कुशवाहा (28), रवि यादव (27) और राकेश यादव (27) के रूप में हुई है। चंद्रभान और रवि उमरी बंजरहा टोला, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि राकेश यादव सोनवर्षा, धारकुंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे का बका, एक लोहे की रॉड और एक बुलेरो पिकअप वाहन (MP 17 ZC 8109) जब्त किया है।

आरोपी करही बाईपास पर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



Source link