दमोह कलेक्टोरेट में सतर्कता निगरानी समिति की बैठक: सांसद बोले- देश तभी विकसित बनेगा जब जनता, अधिकारी और नेता मिलकर करेंगे काम – Damoh News

दमोह कलेक्टोरेट में सतर्कता निगरानी समिति की बैठक:  सांसद बोले- देश तभी विकसित बनेगा जब जनता, अधिकारी और नेता मिलकर करेंगे काम – Damoh News


दमोह कलेक्टोरेट में शुक्रवार को दिशा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक हर तीन महीने के अंतराल पर केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा, उनके कार्यान्वयन और गुणवत्ताहीन कार्यों पर कार्रवाई के उद्देश्य से होती है। पिछली बैठक की भी समीक्षा की गई और आगामी काम

.

सांसद राहुल सिंह लोधी ने सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही हैं, इसकी सतत निगरानी सांसद करते हैं। उन्होंने जोर दिया कि एक विकसित देश तभी बनेगा, जब जनता, अधिकारी और नेता तीनों मिलकर काम करेंगे।

सांसद लोधी ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के काम की सराहना की। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कोचर को हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था। सांसद ने सभी से बेहतर तालमेल और समन्वय के साथ काम करने तथा जिले को आगे ले जाने में पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि सांसद लोधी के मार्गदर्शन में दिशा की बैठकें लगातार हर तीन महीने के निश्चित अंतराल पर हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिगण जो मार्गदर्शन देते हैं, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है।



Source link