नीमच में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत 10 ज़रूरतमंद हितग्राहियों को स्वरोज़गार के लिए ई-रिक्शा बांटे गए। इस पहल का उद्देश्य इन लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और सम्मान के साथ आजीविका चलाने में सहायता करना है। इन 10 हितग्राहियों में पांच दिव्यांगजन शामिल हैं, जबकि
.
शुक्रवार को कलेक्टर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार और कलेक्टर हिमांशु चंद्रा स्वयं उपस्थित थे। उन्होंने हितग्राहियों को ई-रिक्शा की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर सांसद और विधायक ने फीता काटकर रिक्शा का शुभारंभ किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने दिव्यांग हितग्राही दीपमाला के रिक्शा में सवारी भी की और उन्हें शगुन के तौर पर किराया भी भेंट किया, जिससे मौके पर मौजूद सभी लोगों में खुशी का माहौल बन गया।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत उपकरणों का वितरण
कार्यक्रम में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत रेडक्रॉस और उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 21 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, छड़ी और व्हील चेयर जैसे आवश्यक उपकरण भी बांटे गए। प्रशासन ने बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान ज़िले के 222 चयनित दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण का कार्य लगातार प्रगति पर है।

