बुरहानपुर में आजीविका फ्रेश मेला: महिला स्व सहायता समूहों के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, 14 स्टॉल लगाए – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में आजीविका फ्रेश मेला:  महिला स्व सहायता समूहों के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, 14 स्टॉल लगाए – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 25 से 27 सितंबर तक गांधी पुस्तकालय भवन, गुजराती समाज मार्केट में लगाया गया है।

.

जिला प्रशासन ने ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम पर यह मेला आयोजित किया है। मेले में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित और पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। कलेक्टर हर्ष सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया है।

मेले में कुल 14 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें जैविक खाद, घरेलू मसाले, केला चिप्स, उड़द पापड़, ताजी सब्जियां और सैनिटरी पैड शामिल हैं। साथ ही साड़ियां, विभिन्न दालें और इको फ्रेंडली थैलियां भी उपलब्ध हैं। ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना के तहत केले के रेशे से बने उत्पाद जैसे पर्स, छोटी झाड़ू और टोकरियां भी प्रदर्शित की गई हैं।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की परियोजना प्रबंधक संतमति खलखो के अनुसार, यह मेला स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है।

देखिए मेले में आई दुकानों की तस्वीरें



Source link