नई दिल्ली. VLF Tennis 1500W इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद, VLF Mobster 135 को भारत में 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह ऑफर कीमत पहले 2,500 ग्राहकों के लिए मान्य है. VLF (Velocifero) एक इटालियन ब्रांड है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग चीन में होती हैं. भारत में, VLF स्कूटर को कोल्हापुर स्थित Motohaus इसे सेल करता है. आइए जानते हैं VLF Mobster के बारे में, जो अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी स्कूटरों में से एक है.
इटालियन डिजाइन वाले लुक से लैस, VLF Mobster अपने मैक्सी-स्कूटर स्टाइलिंग और साइबरपंक फ्लेयर के फ्यूजन के साथ एक बोल्ड स्टांस बनाता है. इसकी अग्रेसिव स्टाइलिंग Yamaha Aerox 155, Hero Xoom 160 और हाल ही में लॉन्च हुए TVS Ntorq 150 जैसे कॉम्पटिटर के मुकाबले काफी फायदेमंद होगा. Velocifero के Alessandro Tartarini ने डिज़ाइन किया है, VLF Mobster में एक मस्कुलर प्रोफाइल और स्ट्रीट-फाइटर वाइब्स हैं. ऐसा लगता है कि यह Italjet Dragster और BMW S 1000 RR जैसी बाइक्स से इंस्पिरेशन लेता है.
धांसू हैं फीचर्स
कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में लो-माउंटेड ट्विन LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, स्पेशल वाइज़र डिज़ाइन और चौड़ा हैंडलबार शामिल हैं. स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग, शार्प बॉडी पैनलिंग, सिंगल-पीस टूरिंग सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और LED इंडिकेटर्स के साथ एज C-शेप टेल लैंप्स हैं. कंफर्टेबल राइडिंग स्टांस और 797 मिमी सीट हाइट इसे अलग-अलग यूजर्स के लिए अफोर्डेबल बनाते हैं.
4 कलर ऑप्शंस
VLF Mobster चार रोमांचक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – Crimson Override, Ghostlight, Ash Circuit और Neon Venom. टेक किट में 5-इंच TFT डिस्प्ले शामिल है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है.यूजर कॉल और SMS अलर्ट, राइड स्टैटिस्टिक्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. TFT डिस्प्ले का क्रिस्प UI सभी लाइटिंग कंडीशंस में साफ विजिबिलिटी के साथ इंफो उपलब्ध कराता है. अन्य प्रमुख फीचर्स में डुअल-चैनल स्विचेबल ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS ON/OFF के साथ इल्यूमिनेटेड स्विचगियर और इल्यूमिनेटेड कीलेस इग्निशन शामिल हैं.
परफॉर्मेंस, स्पेसिफिकेशंस
VLF Mobster को 125cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन से पावर्ड किया गया है जो 12.1 BHP और 11.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे इंफिनिटली वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) के साथ जोड़ा गया है. टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है. माइलेज 46 किमी/लीटर पर काफी अच्छा है. 12-इंच व्हील्स और ऑल-टेरेन ट्यूबलेस टायर्स से लैस, VLF Mobster शहर की सड़कों और हल्के से मिड ऑफ-रोड ट्रैक्स को आसानी से संभाल सकता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी है.