भोपाल के विराशा हाइट सोसाइटी में गुरुवार की शाम को गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ।
भोपाल के विराशा हाइट सोसाइटी में गुरुवार की शाम को गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ। दो दिवसीय (25 और 26 सिंतबर) कार्यक्रम में गरबा-डांडिया के अलावा फूड स्टॉल्स, क्लाथ स्टॉल्स, और हैंडमेड सामानों के स्टॉल्स लगाए गए हैं।
.
गुरुवार को पहले दिन प्रतिभागी रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर आकर्षक दिखे। राजस्थानी पोशाक में परंपरा का रंग बिखेरने वाले भी थे। महिलाएं छोगाड़ा तारा…, राधा कैसे न जले… और ओढ़नी ओढूं ने उड़ी जाय… गीतों की रिद्म पर थिरककीं। कई लोग कॉस्ट्यूम्स में आए।
सोसाइटी में गरबे के आयोजन की पिछले एक महीने से प्रैक्टिस चल रही थी। पुरुष भी महिलाओं के साथ थिरकते दिखे।
विराशा हाउट्स में गरबे महोत्सव की फोटोज…







