अशोकनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को गांधी पार्क में उनका पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई। यह विरोध शाजापुर में विजयवर्गीय द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर था।
.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह विरोध राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर कैलाश विजयवर्गीय की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ था। उन्होंने इस टिप्पणी को निंदनीय बताया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विजयवर्गीय का यह बयान सभ्य समाज की मर्यादाओं के विपरीत है। उन्होंने इसे भाजपा नेताओं की मानसिकता को उजागर करने वाला बताया।
कांग्रेस ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर, जब कन्या पूजन कर माता के प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाती है, ऐसे समय में विजयवर्गीय का यह बयान समाज के सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को ठेस पहुंचाता है।