मऊगंज में पुलिस ने सात गोवंश बचाए: पिकअप वाहन से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे, घेराबंदी देख ड्राइवर वाहन छोड़कर भागा – Mauganj News

मऊगंज में पुलिस ने सात गोवंश बचाए:  पिकअप वाहन से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे, घेराबंदी देख ड्राइवर वाहन छोड़कर भागा – Mauganj News


मऊगंज जिले की लौर थाना पुलिस ने शुक्रवार को सात गोवंशों को बचाया। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन (UP 66 AT 6050) में अवैध रूप से गोवंश भरकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल खैरा के पास घेराबंद

.

क्रूरतापूर्वक भरे गए थे 5 गाय और 2 बैल

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें ठूंसकर भरे गए पांच गाय एवं दो बैल मिले। पशुओं की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि उन्हें क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा था। लौर पुलिस ने तत्काल सातों गोवंशों को मुक्त कराकर सुरक्षित रूप से लौर गोशाला भेज दिया। एसडीओपी सची पाठक ने बताया कि फरार चालक के विरुद्ध गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।



Source link