मैहर कोतवाली पुलिस ने पिछले 24 घंटे में चार गुमशुदा नाबालिगों को सरंक्षण में लिया है। इनमें एक बालक और तीन बालिकाएं शामिल हैं।
.
एक आवेदक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 11 साल का बेटा 23 सितंबर, 2025 को स्कूल से लापता हो गया था। इस पर मैहर थाने में धारा 137(2) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बालक को सरंक्षण में लिया है।
एक अन्य फरियादी ने 23 सितंबर, 2025 को अपनी 17 साल की बेटी के कोचिंग से वापस न आने की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालिका को 25 सितंबर मैहर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया।
24 सितंबर, 2025 को एक आवेदक ने अपनी 16 साल की बेटी के घर से लापता होने की जानकारी दी। तलाश करने पर बालिका को 25 सितंबर को जबलपुर जिले से दस्तयाब किया गया।
20 सितंबर, 2025 को मैहर निवासी एक महिला ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 साल की बेटी मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई की।