शोएब अख्तर की फिसली जुबान, लाइव मैच में कर दी बड़ी गलती

शोएब अख्तर की फिसली जुबान, लाइव मैच में कर दी बड़ी गलती


Last Updated:

शोएब अख्तर लाइव मैच में बहुत बड़ी गलती कर बैठे. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप फाइनल में रविवार को टकराएंगी. फाइनल मुकाबले पर अख्तर टीवी पर डिबेट में हिस्सा ले रहे थे.इस दौरान उन्होंने हड़बड़ी में गलती कर दी और अभिषेक बच्चन को भारतीय क्रिकेट टीम का खिलाड़ी बता दिया.

शोएब अख्तर ने अभिषेक शर्मा को अभिषेक बच्चन बोल दिया.

नई दिल्ली. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वे रविवार को खेले जाने वाले चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल की तैयारी में जुट जाएं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाजों को भारत के ओपनर अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट करना होगा. जी हां, अख्तर ने अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम लिया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर ने लाइव डिबेट में ये बात कही. अभिषेक शर्मा एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.इस एशिया कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अख्तर को डर है कि अगर अभिषेक 10 ओवर भी क्रीज पर रूक गए तो फिर पाकिस्तान की हालत खराब हो जाएगी.

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की जुबान डिबेट में फिसल गई. जिसके बाद उनके साथी पैनलिस्ट ठहाका मारकर हंसने लगे. हालांकि बाद में एंकर जैनब अब्बास ने अख्तर की इस गलती का सुधारी. अख्तर ने गेम ऑन शो में कहा, ‘अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है, तो उनके मध्यक्रम का क्या होगा? उनका मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है.’अख्तर के कहने का मतलब भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से था, जो मौजूदा एशिया कप में जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं. भारतीय टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है. भारत के अजेय अभियान में अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है.

View this post on Instagram





Source link