देश के राज्यों में बीते दिनों आई लव मोहम्मद के पोस्टर जगह-जगह लगे हुए दिखाई दे रहे थे। अब, इसी तरह का पोस्टर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी लगा हुआ देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि मोहम्मद को लेकर जो प्रदर्शन चल रहा है, उसकी सुगबुगाहट अब ज
.
बीते कुछ दिनों से शहर के नया मोहल्ला स्थित मोहम्मदी गेट पर एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा हुआ है आई लव मोहम्मद। अब इस पोस्ट को लेकर पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। कुछ लोग सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम के माध्यम से भी इस तरह के पोस्ट को वायरल किया जा रहा है।
जबलपुर शहर के खास क्षेत्र में देखे जा रहे हैं इस तरह के पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों के प्रतिक्रिया भी अब सामने आ रही है। हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने जबलपुर में लगाए जा रहे इस तरह के पोस्टर को फिजा के लिए सही नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में इस तरह का वातावरण चल रहा है तब नवरात्रि में इस तरह की पोस्टर लगाना सही नहीं है। जिला प्रशासन को इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पोस्टर को अलग करना चाहिए।
अतुल जैसवानी के मुताबिक अभी और धर्म का कोई भी त्यौहार नहीं है लेकिन इस तरह का पोस्टर लगाने से कहीं ना कहीं माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के एक मुख्य रास्ते में इतना बड़ा पोस्टर लगाने को लेकर जिला प्रशासन को यह देखना होगा कि आखिर क्यों यह पोस्टर लगाया गया है।