मुरैना में भाजपा नेता और सरपंच राजकुमार यादव के घर 1-2 फरवरी की रात हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना में शामिल 7 आरोपियों में से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है। आरोपियों से 48 लाख रुपए नगद, 40 तोला सोने-चांदी के जेवर,
.
जौरा थाना क्षेत्र के अलापुर गांव में करीब 6 सशस्त्र बदमाशों ने सरपंच राजकुमार यादव के घर धावा बोला था। बदमाश 60 लाख नगदी, 40 तोला सोना-चांदी और 2 बंदूकें लेकर फरार हो गए थे। करीब सवा करोड़ की डकैती से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस को 7 महीने बाद मिली सफलता फरवरी में हुई घटना के बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाले गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने आधुनिक तकनीक से सुराग खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता न मिलने पर बेसिक पुलिसिंग पर भरोसा किया।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुराने मुखबिरों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई, जिसके बाद गिरोह का सुराग मिला।
आरोपी और बरामदगी इस मामले में कुल 7 आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से 6 गिरफ्तार हो चुके हैं। एक आरोपी विवेक गुर्जर मुरैना का रहने वाला है, जिसने गिरोह को सूचना दी थी। बाकी 6 आरोपी धौलपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं और सभी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को चोरों के पास से 48 लाख रुपए नगद, 40 तोला सोना, 2 राइफल, बुलेरो और कैंटर गाड़ी मिली है।
चंबल आईजी ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। इनमें से दो पर पहले से ही मुरैना पुलिस की ओर से 10-10 हजार का इनाम था। इस तरह कुल 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश पकड़े गए हैं।