हरदा में दिव्यांगजनों के लिए स्क्रीनिंग शिविर: 28 सितंबर से 10 नवंबर तक 7 स्थानों पर होगा आयोजन, प्रमाण पत्र और पेंशन की सुविधा मिलेगी – Harda News

हरदा में दिव्यांगजनों के लिए स्क्रीनिंग शिविर:  28 सितंबर से 10 नवंबर तक 7 स्थानों पर होगा आयोजन, प्रमाण पत्र और पेंशन की सुविधा मिलेगी – Harda News



हरदा में बच्चों और अन्य दिव्यांगजनों की पहचान और उन्हें सरकारी सुविधाएं देने के लिए जिले में 28 सितंबर से 10 नवम्बर तक स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में डॉक्टर और विशेषज्ञ दिव्यांगजनों का परीक्षण करेंगे और उन्हें दिव्यांग प्रमाण-पत्र

.

शिविरों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी और उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

कार्यक्रम के अनुसार, 28 सितंबर को कायदा स्वास्थ्य केंद्र, 16 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी, 27 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय हरदा और 30 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में शिविर होंगे। इसमें सभी संबंधित ग्राम पंचायत और नगर परिषद के हितग्राही शामिल होंगे।

इसके बाद 3 नवम्बर को जिला चिकित्सालय हरदा (वार्ड 16-35), 6 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव और 10 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली में अंतिम शिविर आयोजित होंगे।



Source link