Aगुना में BKMS फाउंडेशन ने आयोजित किया डांडिया महोत्सव: माता की आराधना कर मनाया गरबा पर्व; मटकी डेकोरेशन में प्रियंका, परिधि बनीं गरबा क्वीन – Guna News

Aगुना में BKMS फाउंडेशन ने आयोजित किया डांडिया महोत्सव:  माता की आराधना कर मनाया गरबा पर्व; मटकी डेकोरेशन में प्रियंका, परिधि बनीं गरबा क्वीन – Guna News


कार्यक्रम में फाउंडेशन की सदस्य उपस्थित रहीं।

गुना में नवरात्रि पर्व पर अखिल भारतीय कायस्थ महिला सभा फाउंडेशन (एवीकेएमएस फाउंडेशन) ने शहर के एक निजी होटल में गरबा और डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने मां दुर्गा की आराधना कर उत्सव का शुभारंभ किया और पारंपरिक भजनों पर गरबा

.

डांडिया से सजी नवरात्रि की शाम

फाउंडेशन की प्रदेश महासचिव प्रीति खरे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा की भक्ति में डूबे इस आयोजन में महिलाओं ने उत्साह और भक्ति भाव से भाग लिया। आयोजन की शुरुआत माँ दुर्गा की आरती से की गई, जिसके बाद भजन संध्या और गरबा नृत्य का दौर शुरू हुआ।

प्रतियोगिताओं में दिखा महिलाओं का हुनर

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। जिसमें मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रियंका विजेता रहीं। वहीं गरबा क्वीन का खिताब परिधि को मिला। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता और उत्सव धर्मिता को बखूबी प्रदर्शित किया।

अतिथियों का स्वागत करतीं फाउंडेशन की पदाधिकारी।

खास अतिथि रहीं मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2018

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2018 और यूथ फोरम की अध्यक्ष भूमिका उपस्थित रहीं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक आयोजनों के महत्व पर बात करते हुए आयोजकों की सराहना की।

कार्यक्रम में अनेक महिलाएं रहीं शामिल

कार्यक्रम में फाउंडेशन की अनेक सदस्याएं शामिल हुईं, जिनमें ज्योति, अरुणा, चंदा, प्रियंका, रीना, सोनम, पिंकी, पूनम, नीलम, कंचन, वैजयंती, शीतल, भावना, मीनाक्षी, नेहा, शिवानी, अंजू, वर्षा, शिल्पी, सुकृति आदि प्रमुख रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव प्रीति खरे, प्रदेश सचिव श्वेता और जिला अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया।

प्रसादी वितरण के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने की इच्छा जताई।



Source link