Last Updated:
Viral Fever In Panna: एमपी के पन्ना में वायरल फीवर का प्रकोप जी से बढ़ा है. जिला अस्पताल में बीते एक माह में दूसरी बार ओपीडी का आंकड़ा 800 पार कर गया. बच्चों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण अब बच्चों के वार्ड में जगह नहीं है. ऐसे में वायरल फीवर के मामलों में स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.

शिवकांत आचार्य, Viral Fever In Panna: मौसम बदलते ही पन्ना जिले में वायरल बुखार का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ा है. जिला अस्पताल में बीते एक माह में दूसरी बार ओपीडी का आंकड़ा 800 पार कर गया. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, आइपीडी में भी 150 से ज्यादा मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है. बच्चों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल के बच्चों के वार्ड में जगह नहीं है. मजबूरी में प्रबंधन को एक बंद वार्ड खोलना पड़ा, लेकिन वहां भी जगह कम पड़ने पर गैलरी में पलंग लगाकर बच्चों को भर्ती किया गया. कहीं-कहीं एक ही पलंग पर दो-दो बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल रिकॉर्ड के अनुसार, सिर्फ सात दिनों में पांच हजार से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे, जिनमें से 800 से ज्यादा को गंभीर स्थिति में भर्ती करना पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक, ओपीडी और आइपीडी में 35 से 45 फीसदी मरीज वायरल फीवर से पीड़ित हैं. बच्चा वार्ड प्रभारी एवं शिशु रोग एक्सपर्ट डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दो दिनों से बच्चा वार्ड में जगह नहीं है.
गैलरी में लगाए गए पलंग
एक्सपर्ट डॉ. प्रदीप गुप्ता ने आगे बताया कि बच्चों की संख्या बढ़ने की वजह से एक अतिरिक्त वार्ड खुलवाना पड़ा है और अब गैलरी तक में पलंग लगवाए गए हैं. सबसे ज्यादा बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित हैं. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की देखभाल और सावधानी बरतने की अपील की है. बढ़ते मरीजों ने जिला अस्पताल प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इन दिनों मौसम बदलने से कई तरह की बीमारियां फैलने का डर रहता है. ऐसे में बड़े से लेकर छोटे बच्चों का ध्यान ज्यादा रखना चाहिए. साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें. हाइजीन सबसे ज्यादा जरूरी होती है. क्योंकि अगर इसका हम प्रॉपर केयर नहीं करेंगे, तो बीमार होने का डर लगातार बना रहता है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें