Last Updated:
Asia Cup India vs Pakistan: पाकिस्तान के सामने फाइनल में भारत की चुनौती होगी. एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार है जब खिताबी मुकाबले में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होगी.
नई दिल्ली: बांग्लादेश के बीती रात हारते ही एशिया कप 2025 के फाइनल की तस्वीर भी साफ हो गई. 28 सितंबर यानी रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब भारत-पाकिस्तान फाइनल में भिड़ेंगे. एशिया कप के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
पूरी दुनिया की निगाहें इस महामुकाबले पर है. इस बीच दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी टीम को भारत से निपटने की कुछ टिप्स दी है. वसीम अकरम ने कहा:
फाइनल में भारत-पाकिस्तान का मैच है. भारत निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है, लेकिन कुछ भी हो सकता है. पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी चाहिए. खुद पर भरोसा रखना चाहिए और समझदारी से क्रिकेट खेलना चाहिए… अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है, तो हम भारत को बैकफुट पर धकेल सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि अंत में बेस्ट टीम जीतेगी.
टूर्नामेंट में भारत से दो हार झेल चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए ये चुनौती इतनी आसान भी नहीं होने वाली है. भारतीय टीम शानदार लय में चल रही है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा के नाम है तो सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने झटके हैं.
पाकिस्तान से जीत ने पाने के बाद बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जाकिर अली ने लगातार हार के लिए अपनी बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया. बांग्लादेश को बुधवार को सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा, ‘बैटिंग यूनिट के तौर पर पिछले दो मैच में हम हार गए. हमने गेंदबाजी इकाई के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. कल भी बल्लेबाजी की वजह से हमें मैच हारना पड़ा. मैंने मौकों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की. मैंने कप्तानी के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें