दुबई: रस्सी जल गई गई, लेकिन बल नहीं गया… पाकिस्तान पर हिंदी की ये पुरानी कहावत एकदम फिट बैठती है. एशिया कप में लगातार दो बार भारत से करारी हार झेलने के बावजूद पाकिस्तानी टीम डायलॉगबाजी से बाज नहीं आ रही.
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद फाइनल पहुंची पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा का कहना है कि वो फाइनल में भारत को हराने वाले है.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मौके का फायदा उठाया और गुरुवार को सुपर 4 के मुकाबले में 135 रनों के मामूली स्कोर का पूरी ताकत से बचाव करते हुए 11 रन से जीत हासिल की और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ पहली बार एशिया कप खिताबी मुकाबला दर्ज किया. सलमान आगा ने प्रेजेंटेशन में कहा:
अगर आप इस तरह के मैच जीतते हैं, तो हम एक विशेष टीम हैं. सभी ने बहुत अच्छा खेला. बल्लेबाजी में कुछ सुधार की जरूरत है, लेकिन हम इस पर काम करेंगे. बहुत उत्साहित हूं. हम जानते हैं कि हमें क्या करना है और हम किसी को भी हराने के लिए काफी अच्छी टीम हैं. हम रविवार को आकर उन्हें हराने की कोशिश करेंगे.
मौजूदा एशिया कप में ये भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरी टक्कर होगी. इससे पहले 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में सात विकेट से तो 21 सितंबर को सुपर-फोर स्टेज में छह विकेट से भारत ने मैदान मारा था.
आगा ने शाहीन शाह अफरीदी का खास जिक्र किया, जिन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. वह कहते हैं:
शाहीन एक खास खिलाड़ी हैं. वह वही करते हैं जो टीम को उनसे चाहिए. उनके लिए बहुत खुश हूं. हम 15 रन पीछे रह गए, जिस तरह से हमने शुरुआत में गेंदबाजी की, उससे हम दबाव बना सकते हैं. हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की. अगर आप इसी तरह गेंदबाजी करते हैं तो अक्सर आप मैच जीत जाते हैं.
शाहीन अफरीदी ने इससे पहले 13 गेंदों में 19 रन बनाकर पाकिस्तान को एक संघर्षपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की थी, और फिर 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे.