MP LIVE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन एकदम पावर-पैक रहने वाला है. सुबह से लेकर शाम तक उनकी मीटिंग्स और कार्यक्रमों की भरमार है, और हर इवेंट अपने आप में खास है.
इसके बाद 12:15 बजे सीएम मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की अहम बैठक होगी. इस बैठक में राज्य के वन्य जीवन से जुड़े अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है, जो सीधे तौर पर जंगलों और वन्य जीवों के संरक्षण से जुड़े होंगे.
दोपहर 1:30 बजे डॉ. यादव अटल पथ पर आयोजित रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा में शामिल होंगे. यह आयोजन शौर्य और त्याग की याद दिलाने वाला है, जहां देशभक्ति की भावना चरम पर होगी.
शाम होते-होते, यानी 4 बजे, सीएम समत्व भवन में एक और बड़ी बैठक लेंगे. यह बैठक फरवरी 2025 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े निर्णयों के क्रियान्वयन पर केंद्रित होगी. यहां निवेशकों के लिए किए गए वादों को जमीन पर उतारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.