MP News Live 26 September: मोहन यादव का पावर-पैक दिन, सुबह समिट, दोपहर बोर्ड मीटिंग और शाम निवेश पर बड़ा ऐक्शन!

MP News Live 26 September: मोहन यादव का पावर-पैक दिन, सुबह समिट, दोपहर बोर्ड मीटिंग और शाम निवेश पर बड़ा ऐक्शन!


MP LIVE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन एकदम पावर-पैक रहने वाला है. सुबह से लेकर शाम तक उनकी मीटिंग्स और कार्यक्रमों की भरमार है, और हर इवेंट अपने आप में खास है.

सुबह 11 बजे सीएम मोहन यादव कोर्टयार्ड होटल पहुंचेंगे, जहां Urban Transformation Summit 2025 हो रहा है. इस समिट में शहरों के भविष्य को बदलने पर गहन मंथन होगा कैसे शहरों की अर्थव्यवस्था, सामाजिक ढांचा, भौतिक विकास और पर्यावरणीय सुधार को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए. ये चर्चा सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शहरों के असली कायाकल्प का रोडमैप तय करेगी.

इसके बाद 12:15 बजे सीएम मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की अहम बैठक होगी. इस बैठक में राज्य के वन्य जीवन से जुड़े अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है, जो सीधे तौर पर जंगलों और वन्य जीवों के संरक्षण से जुड़े होंगे.

दोपहर 1:30 बजे डॉ. यादव अटल पथ पर आयोजित रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा में शामिल होंगे. यह आयोजन शौर्य और त्याग की याद दिलाने वाला है, जहां देशभक्ति की भावना चरम पर होगी.

शाम होते-होते, यानी 4 बजे, सीएम समत्व भवन में एक और बड़ी बैठक लेंगे. यह बैठक फरवरी 2025 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े निर्णयों के क्रियान्वयन पर केंद्रित होगी. यहां निवेशकों के लिए किए गए वादों को जमीन पर उतारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.



Source link