रायसेन में नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आनंदम ग्रुप ने बायपास रोड स्थित शासकीय कन्या छात्रावास में 400 कन्याओं को कन्या भोज कराया और उन्हें उपहार भी भेंट किए।
.
इस आयोजन के दौरान ग्रुप की महिलाओं ने सबसे पहले छात्रावास में उपस्थित कन्याओं के पैर पाखरे। इसके बाद सभी कन्याओं को ग्राउंड में एकत्रित कर उनका तिलक किया गया, आरती उतारी गई और उन पर फूल बरसाए गए। इस दौरान पूरा परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा।
आरती के बाद सभी कन्याओं को एक साथ बिठाकर पूरी श्रद्धा के साथ भोजन कराया गया। आनंदम ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि कन्याओं को देवी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए यह कन्या भोज आयोजित किया गया।
यह भी बताया गया कि आनंदम ग्रुप और उनके परिवार के सदस्य पिछले आठ सालों से इस छात्रावास में आदिवासी कन्याओं के लिए नवरात्रि के अवसर पर यह धार्मिक आयोजन करते आ रहे हैं।



