Last Updated:
एशिया कप सुपर 4 में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी और पथुम निसांका की शतकीय पारी चर्चा में रही. दसुन शनाका की गलती से श्रीलंका हारा.
नई दिल्ली. एशिया कप के फाइनल में उतरने से पहले सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के सामने श्रीलंका थी. इस मुकाबले में जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया. भारत ने यह मैच अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बचाया. वैसे यह मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा क्योंकि श्रीलंका के बल्लेबाज ने जीत का मौका गंवाया. भारत ने अभिषेक शर्मा की एक और तूफानी पारी के दम पर 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए पथुम निसांका की सेंचुरी की बदौलत श्रीलंका ने भी 5 विकेट पर इतने ही रन बनाए. मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की.
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप में खेले जाने वाले सुपर 4 के आखिरी मुकाबले को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा था. दो लगातार मैच हारकर श्रीलंका की टीम फाइनल की रेस से बाहर हुई और आखिरी मैच डेड रबर बन गया. हालांकि ये जिस तरह से खेला गया उससे टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच बन गया. पहली बार 200 से ज्यादा रन बने और पहली बार सुपर ओवर तक मामला पहुंचा.
Crazy as it gets 🤯
Who would’ve thought? 🤔