उज्जैन कलेक्टर ने छात्रों को दी सफलता की सीख: समय प्रबंधन, ईमानदारी से मेहनत करने की दी सीख – Ujjain News

उज्जैन कलेक्टर ने छात्रों को दी सफलता की सीख:  समय प्रबंधन, ईमानदारी से मेहनत करने की दी सीख – Ujjain News


कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाया।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को उज्जैन तहसील के ग्राम तालौद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की क्लास ली। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई और परीक्षा में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण सीख दी। कलेक्टर ने कहा क

.

कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान समय उनके भविष्य निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्हें अपने भविष्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। कई विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार नौकरी, व्यवसाय, डॉक्टर, नर्स, सैनिक या खिलाड़ी बनने की इच्छा व्यक्त की।

कलेक्टर सिंह ने परीक्षा की तैयारी के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पिछले 4-5 वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण कर तैयारी करें, जिससे परिणाम बेहतर होगा। उन्होंने छात्रों को निडर होकर परीक्षा देने और प्रश्न पत्र हल करने से पहले धैर्यपूर्वक निर्देशों का अध्ययन करने की सलाह दी।

इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर का स्वागत किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को पेन वितरित किए और शाला परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया। इस दौरान एसडीएम कृतिका भीमावत, एडीपीसी गिरीश तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ संदीप यादव और स्कूल प्राचार्य एनके शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

क्लास में बच्चों को पढ़ाते कलेक्टर रौशन कुमार सिंह।

बच्चों को पैन बांटते हुए कलेक्टर।

बच्चों को पैन बांटते हुए कलेक्टर।



Source link