इंदौर एयरपोर्ट रोड पर 12 दिन पहले भीषण सड़क हादसे के बाद भी शहर (नो एंट्री) में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक नहीं लगी है। हालांकि पुलिस सतर्क है और पिछले 24 घंटे में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नो एंट्री में घुसने वाले 42 वाहनों के खिलाफ चाल
.
एयरपोर्ट रोड पर 15 सितंबर की शाम को एक ट्रक नो एंट्री में घुस आया था और एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 15 लोग घायल हुए थे। इनमें से कुछ का अभी भी इलाज चल रहा है। इसके बाद से इंदौर पुलिस नो एंट्री में घुसने वाले भारी वाहन चालकों पर सख्ती बरत रही है।
नो एंट्री में गाड़ी लाने पर पुलिस ने बनाया चालान।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस ने पिछले 24 घंटे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के न सिर्फ चालान बनाए हैं, बल्कि उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी है। साथ ही नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
प्रतिबंधित मार्गों में टीमें तैनात
एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि पुलिस की टीम एयरपोर्ट रोड सहित शहर के अन्य प्रतिबंधित मार्गों पर तैनात हैं। किसी भी वाहन को निर्धारित समय से पहले नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस की अपील-इस नंबर पर करें कॉल
इंदौर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी ट्रैफिक संबंधी समस्या की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 7049107620 पर दें।