Last Updated:
Computer Baba News : कांग्रेस-भाजपा दोनों सरकारों के साथ सक्रिय राजनीति में जुड़े रहे कंप्यूटर बाबा इन दिनों मध्य प्रदेश में सक्रिय हैं. वे दर्जन भर जिलों में जाकर गौ न्याय यात्रा को लेकर समर्थन जुटा रहे हैं.
कंप्यूटर बाबा चमचमाती लग्जरी कारों के काफिले के साथ हरदा पहुंचे. प्रवीण सिंह तंवर
हरदा/भोपाल. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा प्रदेश में सुर्खियों में हैं. बाबा दर्जन भर जिलों में जाकर गौ न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. कंप्यूटर बाबा का कंप्यूटर या तकनीक से कोई लेना देना नहीं है. उनका स्टाफ ही उनका लैपटॉप यूज करता है. बाबा समय-समय पर ऐसे आंदोलन करते रहे हैं. इस बार वे जनसमर्थन जुटा रहे हैं. हालांकि उनकी गौ न्याय यात्रा को संत समाज, साधु-संतो का समर्थन नहीं मिला है. कंप्यूटर बाबा भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों में मलाईदार पदों पर रह चुके हैं. इस बार वे लग्जरी कार में सफर करते हुए दर्जन भर जिलों में जाकर गौ न्याय यात्रा के लिए भिक्षा मांग रहे हैं.
कंप्यूटर बाबा का नाम राजनीति और सामाजिक गतिविधियों में लंबे समय से चर्चा में रहा है. उनके राजनीतिक करियर में दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस में अहम पद शामिल हैं. 2018 में शिवराज सरकार ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया, जबकि बाद में कमलनाथ सरकार ने उन्हें नदी संरक्षण प्राधिकरण का नेतृत्व सौंपा था. कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ आंदोलन किया था तो वे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लिए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव प्रचार करने भोपाल की सड़कों पर घूम चुके हैं.
इंदौर सेंट्रल जेल में रह चुके हैं कंप्यूटर बाबा
हालांकि, कंप्यूटर बाबा विवादों से भी दूर नहीं रहे हैं. इंदौर में उन्होंने कथित रूप से चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर आश्रम बनाया था. नगर निगम और पुलिस की कार्रवाई में आश्रम ध्वस्त कर दिया गया. कंप्यूटर बाबा और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेजा गया था. इस दौरान आश्रम से राइफल, एयरगन और कृपाण बरामद हुए थे. इसके अलावा उनके बैंक खातों और बेनामी संपत्तियों की जांच भी की गई थी. इसके बाद कंप्यूटर बाबा कुछ समय तक शांत थे, लेकिन अब एक बार फिर वे गौ न्याय यात्रा लेकर सामने आ गए हैं.
25 लाख की लग्जरी इनोवा कार में यात्रा कर रहे
वर्तमान में कंप्यूटर बाबा 25 लाख की लग्जरी इनोवा कार में यात्रा कर रहे हैं. वे भिक्षा मांगकर गौ माता की सेवा और संरक्षण के महत्व को आम जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. उनका कहना है कि गौ माता की रक्षा और नर्मदा संरक्षण में सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है. कंप्यूटर बाबा 7 से 14 अक्टूबर तक गौ न्याय यात्रा आयोजित करेंगे. इस दौरान प्रदेशभर से लावारिस गायों को भोपाल लाया जाएगा और मुख्यमंत्री निवास में गौ माता की सुरक्षा और संरक्षण के लिए मांगें रखी जाएंगी.
यात्रा राजनीतिक साख बढ़ाने का तरीका भी
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि कंप्यूटर बाबा की यह यात्रा राजनीतिक साख बढ़ाने का भी तरीका है. बाबा पहले भी नर्मदा संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए आंदोलन कर चुके हैं. उनकी सोशल मीडिया सक्रियता और जनजागरण क्षमता उन्हें युवाओं और ग्रामीण जनता के बीच लोकप्रिय बनाती है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें