खत्म हुआ इंतजार! काइनेटिक ग्रीन ने लॉन्च कर दी इलेक्ट्रिक लूना, मिलेगी 140KM की रेंज

खत्म हुआ इंतजार! काइनेटिक ग्रीन ने लॉन्च कर दी इलेक्ट्रिक लूना, मिलेगी 140KM की रेंज


Last Updated:

Kinetic Green ने ई-लूना प्राइम लॉन्च किया, जिसकी कीमत Rs. 82,490 है. 25,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. 110-140 किमी रेंज, 6 कलर, 300 डीलरशिप नेटवर्क और सालाना Rs. 60,000 तक सेविंग.

नई दिल्ली. Kinetic Green ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ई-लूना प्राइम को लॉन्च किया है. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेक्टर में काम करती है, जो यात्रियों और यूटिलिटी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करती है. ई-लूना प्राइम, ई-लूना ब्रांड की पहुंच को 2W सेगमेंट में एक्सपेंड करता है.

ई-लूना मॉडल
यह बाजार में पहले से मौजूद ई-लूना मॉडल की लिगेसी को आगे बढ़ाता है. इसके लॉन्च के कुछ ही महीनों में 25,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जिससे शहरी और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में यूजर्स का एक बेस स्टैब्लिश हुआ है. यह मील का पत्थर 100cc और 110cc सेगमेंट में ऐसे ऑप्शंस की मांग को बढ़ाता है.

ई-लूना प्राइम के स्पेसिफिकेशन्स
ई-लूना प्राइम में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, डिजिटल कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्राइट एलईडी हेडलैंप हैं. इसमें सिंगल सीट, फ्रंट वाइजर, ट्यूबलेस टायर्स और एक उपयोगी फ्रंट-लोडिंग एरिया है. सिल्वर फिनिश साइड क्लैडिंग, रिम टेप और बॉडी डेकल्स इसे बढ़िया विजुअल अपील देता है. दो वेरिएंट्स मुख्य लाइन-अप का हिस्सा हैं, हर एक की रेंज अलग-अलग है. बायर 110 किलोमीटर और 140 किलोमीटर प्रति फुल चार्ज के बीच चुन सकते हैं. यह 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं.

कीमत
ई-लूना प्राइम की एक्स-शोरूम कीमत Rs. 82,490 है. रनिंग कॉस्ट एनालिसिस के अनुसार, चार्ज रेट 10 पैसे प्रति किलोमीटर के बराबर है, और मंथली ओनरशिप कॉस्ट औसतन Rs. 2,500 है. कंपनी का अनुमान है कि बायर्स के लिए एनुअल सेविंग Rs. 60,000 तक पहुंच सकती है. लगभग 50 प्रतिशत भारतीय घरों में पहले से ही एक टू-व्हीलर है. डिस्ट्रिब्यूशन के लिए Kinetic Green के डीलरशिप नेटवर्क पर निर्भर करता है. 300 से ज्यादा डीलरशिप के साथ, पहुंच मेट्रोपॉलिटन और गैर-मेट्रोपॉलिटन केंद्रों में फैली हुई है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

खत्म हुआ इंतजार! काइनेटिक ग्रीन ने लॉन्च कर दी इलेक्ट्रिक लूना, 140KM की रेंज



Source link