तीरंदाजी में भारत ने मारी बाजी, 18 साल की शीतल ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

तीरंदाजी में भारत ने मारी बाजी, 18 साल की शीतल ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास


एकतरफ वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का खुमार भारत में छा चुका है. 27 सितंबर से इसका आगाज हुआ. दूसरी तरफ तीरंदाजी में भारत की शीतल देवी ने शीतल देवी वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं. 18 साल की शीतल ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. 27 सितंबर को पैरा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में अपना उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. शीतल ने ग्वांगजू में महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में तुर्किये की शीर्ष रैंकिंग वाली ओजनूर क्यूर गिर्डी को 146-143 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया है. 

जीता तीसरा मेडल

यह शीतल का पहला मेडल नहीं है बल्कि उन्होंने हैट्रिक लगा दी है. इस प्रतियोगिता में उनका तीसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने टोमन कुमार के साथ मिलकर ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहैम और नाथन मैकक्वीन को 152-149 से हराकर मिश्रित टीम स्पर्धा का सिल्वर जीता था. कंपाउंड महिला ओपन टीम स्पर्धा में, शीतल और सरिता ने फाइनल में तुर्किये से हारने के बाद रजत पदक जीता.

Add Zee News as a Preferred Source


कांटे ही टक्कर

एकल फाइनल कंपटीशन में कांटे की टक्कर देखने को मिली. आखिर तक शीतल ने अपना संयम बनाए रखा. शुरुआती राउंड 29-29 से बराबरी पर था, जिसके बाद उसने दूसरे राउंड में 10-10 की हैट्रिक लगाकर बढ़त हासिल कर ली और वह अंत 30-27 से जीत लिया. तीसरा राउंड भी 29-29 से बराबरी पर रहा, हालांकि शीतल चौथे राउंड में एक अंक से हार गई.  लास्ट राउंड में शीतल ने 30 अंक के लिए तीन सटीक निशाने लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

ये भी पढे़ं.. अब तो गया पाकिस्तान! टाई मैच ने भारत के ट्रॉफी जीतने पर लगाई मुहर, गजब संयोग देख PAK की नींद हराम

सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन

सेमीफ़ाइनल में भी शीतल से शानदार प्रदरशन देखने को मिली. जम्मू और कश्मीर की तीरंदाज़ ने ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहैम को 145-140 से हराकर अपना दबदबा पहले ही दिखा दिया था. साल 2023 में पिलसन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गिरदी ने शीतल को मा दी थी, लेकिन इस बार उन्होंने जीतकर अपना खिताब अपने नाम कर लिया है.



Source link