नवरात्रि पर पंडालों में डांडिया रास पर थिरके युवा: बड़वानी के पीजी कॉलेज ग्राउंड में युवा शक्ति मंडल ने कराया ओपन गरबा – Barwani News

नवरात्रि पर पंडालों में डांडिया रास पर थिरके युवा:  बड़वानी के पीजी कॉलेज ग्राउंड में युवा शक्ति मंडल ने कराया ओपन गरबा – Barwani News


युवा शक्ति ओपन गरबा पंडाल में गरबे खेलते युवक-युवती।

बड़वानी में नवरात्रि पर्व के अवसर पर पूरा शहर देवी भक्ति और गरबा की रंगारंग धुनों से सराबोर है। शहर के प्रमुख पंडालों से लेकर गली-मोहल्लों तक मां दुर्गा के दरबार सजे हुए हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं।

.

माता के भजनों और गरबा गीतों पर बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी झूमते दिखाई दे रहे हैं। शहर में शायद ही कोई ऐसा स्थान बचा है, जहां माता रानी का दरबार न सजा हो। जगह-जगह स्थापित पंडालों में रातभर गरबा का आयोजन किया जा रहा है।

शहर के प्रमुख पंडालों में गरबा का आयोजन

कॉलोनियों और मोहल्लों में भी पारंपरिक परिधानों में सजे लोग गरबा नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं। इस साल शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में युवा शक्ति गरबा मंडल की ओर से ओपन गरबा का आयोजन किया जा रहा है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह आयोजन लगातार पांच सालों से हो रहा है। मंडल के सदस्यों ने बताया कि आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

मंडल ने कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इसके लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं। इससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर गरबा का आनंद ले पा रहे हैं। आयोजन समिति की ओर से गरबा नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रतिदिन आकर्षक इनाम दिए जा रहे हैं।

युवा शक्ति गरबा मंडल द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह देते हुए।

विजेता को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

इनमें सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, सर्वश्रेष्ठ परिधान और सर्वश्रेष्ठ नृत्य जैसी कई श्रेणियां शामिल हैं। इन पुरस्कारों से प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो रहा है और मंच पर गरबा का जोश चरम पर पहुंच रहा है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर हर शाम ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की ताल पर शहर का माहौल भक्तिमय और उल्लासमय बना हुआ है। परिवार के साथ लोग देर रात तक गरबा में शामिल होकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं।

देखिए गरबा महोत्सव की तस्वीरें…

शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड पर गरबा का आयोजन किया गया।

शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड पर गरबा का आयोजन किया गया।

अलग अलग वेशभूषा में गरबा खेलने पहुंचे गरबाप्रेमी।

अलग अलग वेशभूषा में गरबा खेलने पहुंचे गरबाप्रेमी।

गरबा नृत्य करके दिखे युवक।

गरबा नृत्य करके दिखे युवक।



Source link