पेड़ से टकराकर रुकी, स्टेरिंग फेल होने से हादसा
पन्ना-छतरपुर मार्ग पर नेशनल हाइवे-39 की भैरव टेक घाटी में शनिवार 27 सितंबर को सुबह एक यात्री बस खाई में गिर गई। बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों की जान बच गई।
.
जानकारी के अनुसार, प्राची कोच सर्विस की बस (एमपी-16, पी-0419) पन्ना से यात्रियों को लेकर छतरपुर जा रही थी। मडला घाटी भैरव टेक के पास सड़क पर बने गड्ढों के कारण बस का स्टेरिंग फेल हो गया। सड़क किनारे साइड सोल्डर न होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई।
बताया गया है कि बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे। इस हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नेशनल हाइवे-39 पर स्थित भैरव टेक घाटी को ‘हादसों की घाटी’ के रूप में जाना जाता है। सड़क पर बड़े गड्ढे और क्षतिग्रस्त साइड सोल्डर इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनते हैं।
