पलसोड़ा फंटे से लेकर गांव तक सड़क बड़े-बड़े गड्‌ढे: ​​​​​​​समय से पहले रोड खराब, सरिये निकले; ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी – Ratlam News

पलसोड़ा फंटे से लेकर गांव तक सड़क बड़े-बड़े गड्‌ढे:  ​​​​​​​समय से पहले रोड खराब, सरिये निकले; ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी – Ratlam News


रतलाम के सैलाना रोड स्थित पलसोड़ा फंटे से लेकर पलसोड़ा गांव तक की सड़क खराब हो गई है। रोड पर बड़े-बड़े गड्‌डे हो गए है। सड़क पर बनी पुलिया पर सलिये निकल आए है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग का भी इस ओर ध्यान दिलाया। लेकिन कोई सुनव

.

पलसोड़ा फंटे से लेकर पलसोड़ा गांव होते हुए पंचेड़, नौगावां, अंगेठी से हतनारा मार्ग तक 19 किमी की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी हुई है। रोड की गारंटी अवधि 20 मार्च 2026 तक की है। लेकिन इसके पहले ही पलसोड़ा से पंचेड़ के करीब 7 से 8 किमी की रोड जर्जर हालात में हो गई है।

गांव के नाले की पुल पर बने सड़क मार्ग की यह हालात हो गई है।

खासकर पलसोड़ा फंटे से लेकर पलसोड़ा गांव तक की रोड की हालत काफी खराब है। रोड के बीच-बीच बड़े गड्‌डे हो गए है। डामर बाहर निकल कर आ गया है। इस रोड पर स्कूल भी है। विद्यार्थियों का आना-जाना भी लगा रहता है।

गांव के अंदर गुजर रहे नाले की पुलिया का ऊपरी मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रोड पर लोहे के सलिये निकल आए। इनके बीच से वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने पड़ रहे है। जिससे हादसे का डर बना हुआ है। समय से पहले रोड खराब होने पर रोड की गुणवत्ता व रोड बनाने वाले विभाग के कार्यों पर सवालिया निशान लग रहे है।

रोड पर बीच-बीच में इस तरह से बड़े गड्‌ढे हो गए है। गिट्‌टी बाहर निकल आई है।

रोड पर बीच-बीच में इस तरह से बड़े गड्‌ढे हो गए है। गिट्‌टी बाहर निकल आई है।

पांच गांवों के लोगों का आना-जाना

पलसोड़ा गांव के सत्तू व्यास ने बताया 19 किमी के इस सड़क मार्ग से करीब 5 गांवों के लोगों का रतलाम शहर में आना-जाना लगा रहता है। पलसोड़ा गांव के अंदर बीच में बनी सीमेंट की रोड पर भी दरारें पड़ गई है और गड्‌डे हो रहे है। लेकिन जिम्मेदार कोई देखने वाले नहीं है। आए दिन ग्रामीण गड्‌डों के कारण अपने वाहन से गिर रहे है।

आंदोलन की तैयारी

पलसोड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्याम व्यास ने बताया पलसोड़ा फंटे से लेकर पलसोड़ा गांव तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्‌डे हो गए है। संबंधित विभाग को भी सूचना कर दी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आए दिन ग्रामीण अपने वाहनों से गिर रहे है। समय रहते अगर विभाग ने रोड सही नहीं किया पलसोड़ा फंटे पर रतलाम-सैलाना रोड पर ग्रामीणों के साथ चक्काजाम किया जाएगा।



Source link