Last Updated:
एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. टीम इंडिया ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया, लेकिन कैच छोड़ने की गलती पाकिस्तान के खिलाफ भारी पड़ सकती है.
नई दिल्ली. भारतीय फैंस एशिया कप में टीम के उतरने से पहले जिस दिन का इंतजार कर रहे थे वो आ गया है. टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया ने तो बड़े शान से ट्रॉफी जीतने की तरफ कदम बढ़ाया था लेकिन पाकिस्तान की डामाडोल हालत से लग नहीं रहा था उनको फाइनल में जगह मिलेगी. हालांकि टीम ने सबको गलत साबित करते हुए भारत के खिलाफ खिताबी भिड़ंत पक्की कर ली.
भारत को गलती से बचना होगा
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जो गलती की उसने मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया. मैच के दौरान कैच छोड़ने का खामियाजा उठाया और मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा. आखिरी ओवर में आखिरी बॉल पर जब जीत के लिए श्रीलंका को 3 रन की जरूरत थी जब अक्षर पलेट ने मिस फील्डिंग की. पाकिस्तान जीत के लिए जीतना बेचैन है वो ऐसे मौके नहीं छोड़ेगा. दसुन शनाका ने आखिरी बॉल पर सिर्फ दो रन लिया और मैच टाई कराया लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐेसे हालात में मौका नहीं चूकेंगे. उन्होंने ये देख लिया है कि मैच में क्या हुआ
किसने कितने कैच टपकाए हैं
एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सितंबर को सुपर 4 का मुकाबला खेला गया था. इस मैच के बाद एक आंकड़ा सामने आया था जिसमें टूर्नामेंट में कुल 53 कैच छोड़े गए थे. हैरानी की बात यह कि भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 12 कैच टपकाए थे. दूसरे नंबर पर 11 कैच के साथ हांग कांग की टीम थी. कमाल की बात यह कि पाकिस्तान ने सिर्फ 3 कैच ही छोड़े थे.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें