मंदसौर में कल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं को मिलेगा विशेष इलाज – Mandsaur News

मंदसौर में कल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर:  ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं को मिलेगा विशेष इलाज – Mandsaur News


मंदसौर जिला प्रशासन द्वारा ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत कल (28 सितंबर) एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जो जिला चिकित्सालय मंदसौर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य 10 हजार से अधिक महिलाओं को स्वास्थ

.

यह शिविर जिला चिकित्सालय, मंदसौर, शासकीय मेडिकल कॉलेज मंदसौर और श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें सुप्रसिद्ध सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों जैसे स्त्री रोग, निःसंतानता, स्तन व गर्भाशय कैंसर, मधुमेह, लिवर रोग, हृदय रोग, हार्मोन संबंधी रोग और पेट के रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श और उपचार उपलब्ध होगा।

इसके अतिरिक्त, महिलाओं के प्रारंभिक कैंसर परीक्षण के लिए डिजिटल मैमोग्राफी, मोबाइल कैंसर यूनिट द्वारा पैप स्मीयर, कोलपोस्कोपी स्क्रीनिंग और बायोप्सी जैसी जांचें की जाएंगी।

लिवर फाइब्रो स्कैन, नेत्र रोग की जाँच और हृदय रोगियों के लिए 2D इको जांच सहित अन्य सभी आवश्यक जांचें और उपचार भी निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। शिविर में उपचार का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।

शिविर की तैयारियों के लिए प्रशासनिक महकमा जिला चिकित्सालय पहुंचा और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. अधिकारियों में जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल, सीएमएचओ गोविंद सिंह चौहान, मेडिकल कॉलेज की डीन शशि गांधी, एसडीएम शिवलाल शाक्य, सीएसपी जितेंद्र भास्कर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link