मैच के बाद रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह किस बात को लेकर आपस में उलझे

मैच के बाद रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह किस बात को लेकर आपस में उलझे


Last Updated:

रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच में दुबई में जीत के बाद मजेदार रील बनाई, अर्शदीप ने सुपर ओवर में 2 विकेट लिए.

रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह के बीच मस्ती मजे का वीडियो वायरल

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच में दुबई में रोमांचक जीत के बाद एक मजेदार पल साझा किया. रिंकू ने अर्शदीप के सुपर ओवर के शानदार प्रदर्शन के बाद वायरल रील को फिर से बनाया और कहा, ‘पूछना तो पड़ेगा ना’.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो पर रिंकू पहले भी मस्ती वाला रील बना चुके हैं. हाल ही में कुलदीप यादव के साथ उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने कुलदीप से पूछा था, ’10 वाले बिस्किट का पैकेट कितने का है जी?’ (10 रुपये का बिस्किट कितने का है?)

अर्शदीप द्वारा पोस्ट किए गए एक क्लिप में, रिंकू ने कहा: “सुपर ओवर में अर्शदीप ने 2 विकेट लिए, किसने लिए जी?” (अर्शदीप ने सुपर ओवर में दो विकेट लिए, किसने लिए?)

जवाब में, जितेश ने पूछा: “पागल वागल हो गया है क्या?” (क्या तुम पागल हो गए हो?)

रिंकू ने फिर कहा: “पूछना तो पड़ेगा ना” (पूछना तो पड़ेगा ना.)

View this post on Instagram





Source link