सीधी जिले के रामपुर नैकिन में शनिवार को मां काली की 2 किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। इस दौरान 18 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
.
यात्रा की शुरुआत शिवसागर मंदिर में स्थापित 18 फीट ऊंची मां काली की भव्य प्रतिमा से हुई। यह शिवसागर मंदिर से निकलकर पुराने बस स्टैंड, पीपल चौराहा, नए बस स्टैंड, गाड़ी रोड और पुराना बाजार होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने मां काली की प्रतिमा और चुनरी का स्वागत किया।
चुनरी यात्रा में 300 से अधिक महिलाएं, माताएं और बहनें शामिल हुईं, जिन्होंने हाथों में चुनरी थामकर मां काली के जयकारे लगाए। ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर युवा नाचते-गाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना रहा।
आयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवसागर मंदिर में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के छठवें दिन निकाली गई इस चुनरी यात्रा में पूरे शहर ने श्रद्धा और आस्था के साथ भाग लिया।
यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही। थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर यात्रा में शामिल हो सके।

