रतलाम में एक 55 साल की महिला की हत्या हत्या अंधविश्वास के चलते की गई। खास बात यह रही की महिला की जेठानी और उसके दो बेटों ने ही उसे मार डाला। उन्होंने महिला को डायन मानकर मारा है। मामला रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव में दो दिन पहले का है। पुलिस न
.
एसपी अमित कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में धन्नाबाई (55) पति बद्री भूरिया, शंकर भूरिया (36), बापु भूरिया (32), तीनों निवासी ग्राम भीमपुरा, थाना रावटी शामिल हैं।
हत्याकांड का खुलासा करते एसपी अमित कुमार। गिरफ्त में आरोपी।
लोहे के पाइप से महिला को मारा दरअसल गुरुवार सुबह महिला नानी बाई उर्फ नर्मदा (पति कैलाश भूरिया) का शव उसके ही घर के बाहर मिला। रात में वह अपने पोते-पोतियों के साथ घर की छत पर सो रही थी। उसी दौरान जेठानी के दोनों बेटे छत पर पहुंचे और धारदार हथियार व लोहे की पाइप से हमला कर दिया।
हमले के बाद महिला को छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ था, इसी बिंदु पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई।

मृतिका नानी बाई।
अंधविश्वास बना हत्या की वजह जांच में सामने आया कि मृतिका की जेठानी धन्नाबाई पति बद्री भूरिया, बेटा शंकर (36) और बापु (32) लगातार घर में हो रही बीमारियों और मौतों से परेशान थे। उन्हें शक था कि मृतिका तंत्र-मंत्र करती है और यही सब हो रहा है। अंधविश्वास में आकर तीनों ने षड्यंत्र रचकर महिला की हत्या कर दी।
मामले का खुलासा एसपी अमित कुमार ने शनिवार शाम किया। एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम बनाई गई। टीम में सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, रावटी थाना प्रभारी दीपक मंडलोई, बिलपांक टीआई अयुब खान और अमित कोरी शामिल थे। टीम ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे सच्चाई सामने आई।