वन विभाग ने 30 लाख से अधिक की लकड़ी पकड़ी: तस्करी कर झाबुआ जा रही थी, 65 किमी दूर तक पीछाकर दबोचा – Ujjain News

वन विभाग ने 30 लाख से अधिक की लकड़ी पकड़ी:  तस्करी कर झाबुआ जा रही थी, 65 किमी दूर तक पीछाकर दबोचा – Ujjain News


वन विभाग की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

औबेदुल्लागंज से झाबुआ जा रही तस्करी कर अवैध लकड़ियों से भरी आयशर गाड़ी को उज्जैन वन विभाग की टीम ने पकड़ा है , बताया जा रहा है की लकड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक है। टीम ने एक गाड़ी चला रहे ड्रायवर को दबोचा है जबकि दो लोग फरार हो गए।

.

उज्जैन वन विभाग को शनिवार को सूचना मिली थी कि अवैध लकड़ी से भरी गाड़ी उज्जैन की और जा रही है। जिस पर एक टीम देवास से पीछा कर रही थी, जबकि वन विभाग की दूसरी टीम बड़नगर के पास गाड़ी का इन्तजार कर रही थी। टीम ने बड़नगर में अवैध खैर लकड़ी से भरी आयशर गाड़ी को रुकवाया तो उसमे से दो लोग फरार हो गए जबकि ड्राइवर साबिर सलीम को गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग की टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी के पास कागजात नहीं है।

वन विभाग के एसडीओ विक्रम सिंह ने बताया

लकड़ी देवास की और से आ रही थी। गाड़ी का पीछा किया। बड़नगर में वन विभाग की टीम पहले से मौजूद थी। पकड़ी गई गाड़ी में कत्था बनाने में उपयोग होने वाली खैर की लकड़ी मिली है। पंचनामा बनाकर आरोपी का पीआर मागेंगे।

QuoteImage



Source link