शिवपुरी में बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर: तीन युवकों ने कूदकर बचाई जान; तेंदुआ में गोहरी तालाब के पास हादसा – Shivpuri News

शिवपुरी में बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर:  तीन युवकों ने कूदकर बचाई जान; तेंदुआ में गोहरी तालाब के पास हादसा – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र में गोहरी तालाब के पास शनिवार को एक ट्रैक्टर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। घटना के वक्त ट्रैक्टर पर सवार तीन युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

.

निर्माण कार्य में लगा था ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार, यह ट्रैक्टर गांव में चल रहे निर्माण कार्य की एजेंसी का था। हादसा उस समय हुआ जब चालक ट्रैक्टर को तालाब किनारे से निकालने की कोशिश कर रहा था। संकरी सड़क और तेज मोड़ के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

समय रहते कूदे सवार, जान बची

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के पलटते ही उस पर बैठे तीनों युवक फुर्ती दिखाते हुए तुरंत कूद गए। इससे उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और जनहानि टल गई। हालांकि, ट्रैक्टर को नुकसान जरूर पहुंचा है।

मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोहरी तालाब के पास की सड़क संकरी और खतरनाक मोड़ों वाली है। कई बार वाहन चालक यहां नियंत्रण खो बैठते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।



Source link