श्योपुर में महिला से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ FIR: पीड़िता बोली- चैट-रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी, नशे में जबरदस्ती करने की कोशिश की – Sheopur News

श्योपुर में महिला से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ FIR:  पीड़िता बोली- चैट-रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी, नशे में जबरदस्ती करने की कोशिश की – Sheopur News



सिटी कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग का केस शनिवार को दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने खुद को अविवाहित बताकर उससे जान-पहचान बढ़ाई और बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही ह

.

पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान विजयसिंह राठौड़ नामक युवक से हुई थी। युवक ने खुद को अविवाहित बताया और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ा ली। जब महिला को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है, तो उसने उससे दूरी बना ली।इसके बाद आरोपी नाराज रहने लगा और महिला के घर के आसपास चक्कर लगाने लगा।

नशे में महिला के घर पहुंचा था आरोपी

पीड़िता के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में कई बार उसके घर पहुंचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। एक शाम वह अचानक घर में घुस आया और गलत नीयत से महिला को कंधों से पकड़कर खींचने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला, लेकिन जाते-जाते उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी।

फोटो और रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी

महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने पुरानी चैट, फोटो और रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग की। बदनामी के डर से महिला ने फोन-पे के जरिए कुछ पैसे भी भेजे, लेकिन आरोपी नहीं रुका। वह आए दिन घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रिकॉर्डिंग बजाता और आसपास के लोगों को चैट दिखाकर महिला की छवि खराब करता रहा।

महिला बोली- मेरा घर से निकला मुश्किल हो गया

पीड़िता का कहना है कि लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना के कारण उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। बार-बार मिल रही धमकियों और पैसों की मांग से परेशान होकर उसने आखिरकार हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

महिला थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 333, 296, 308(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।



Source link