Last Updated:
भारत ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. सुपर ओवर की चौथी गेंद पर गजब ड्रामा हुआ. दासुन शनाका को पहले अंपायरों ने आउट करार दिया और फिर बाद में वह बल्लेबाजी करने लेगे. आईसीसी के नियम के मुताबिक शनाका को बाद में नॉटआउट दिया गया जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे.
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 का सुपर फोर का आखिरी मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने थीं. दोनों टीमों ने एक समान 202 रन बनाए जिसके बाद मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. सुपर ओवर में भारत ने पहली ही गेंद पर जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया की सुपर ओवर में यह छठी जीत थी. सुपर ओवर में एक गजब ड्रामा देखने को मिला.श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका को अंपायर ने पहले आउट दिया और फिर उस बल्लेबाज को नॉटआउट दिया. हालांकि बताया गया कि ये सब आईसीसी के नियमों के तहत हुआ.आईसीसी का नियम क्या है और कैसे यह काम करता है.
दासुन शनाका को क्यों आउट देने के बाद नॉटआउट दिया गया.
🚨Chaos in the Super Over! 🚨
Arshdeep to Shanaka — given caught behind, Sri Lanka reviews… but wait! Samson throws down the stumps with a direct-hit too! 🎯
No bat, review successful — but since it was given out initially, the ball’s dead. No run-out, no second chance.… pic.twitter.com/zh6ifYsjjs