सुपर ओवर का ड्रामा…क्यों दासुन शनाका को OUT दिए जाने के बाद नॉट आउट दिया गया

सुपर ओवर का ड्रामा…क्यों दासुन शनाका को OUT दिए जाने के बाद नॉट आउट दिया गया


Last Updated:

भारत ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. सुपर ओवर की चौथी गेंद पर गजब ड्रामा हुआ. दासुन शनाका को पहले अंपायरों ने आउट करार दिया और फिर बाद में वह बल्लेबाजी करने लेगे. आईसीसी के नियम के मुताबिक शनाका को बाद में नॉटआउट दिया गया जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे.

दासुन शनाका को क्यों आउट देने के बाद नॉटआउट दिया गया.

नई दिल्ली. एशिया कप 2025 का सुपर फोर का आखिरी मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने थीं. दोनों टीमों ने एक समान 202 रन बनाए जिसके बाद मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. सुपर ओवर में भारत ने पहली ही गेंद पर जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया की सुपर ओवर में यह छठी जीत थी. सुपर ओवर में एक गजब ड्रामा देखने को मिला.श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका को अंपायर ने पहले आउट दिया और फिर उस बल्लेबाज को नॉटआउट दिया. हालांकि बताया गया कि ये सब आईसीसी के नियमों के तहत हुआ.आईसीसी का नियम क्या है और कैसे यह काम करता है.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारत की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. अर्शदीप ने ओवर की चौथी गेंद फेंकी उसपर मजेदार वाक्या हुआ. अर्शदीप की इस गेंद को श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. तभी विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दी. भारतीय फील्डर्स ने अंपायर से शनाका को कैच आउट की अपील की.इसके बाद अंपायर ने शनाका के आउट दे दिया. शनाका ने इसके बाद डीआरएस लिया और उन्होंने कैच आउट के फैसले को चुनौती दी.रिप्ले में दिखा कि बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ था.जिसकी वजह से उनके कैच आउट का फैसला पलट गया.

दासुन शनाका को क्यों आउट देने के बाद नॉटआउट दिया गया.





Source link