Last Updated:
अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में कमाल कर दिया. उन्होंने श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजों को आउट कर भारत को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत के इस तेज गेंदबाज ने बताया है कि कैसे उसने सुपर ओवर में अपना प्लान बनाया था और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उसमें फंसाया.
नई दिल्ली. एशिया कप सुपर फोर का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारत और श्रीलंका की टीमों ने एक समान 202 रन का स्कोर किया जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया. जहां भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को धाराशाई कर भारत को आसान जीत दिला दी. अर्शदीप ने एशिया कप सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में अपनी सफलता का श्रेय वाइड यॉर्कर फेंकने की अपनी काबिलियत को दिया.
अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर के लिए बनाया था मास्टर प्लान.
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या से निराश नहीं अर्शदीप
यह योजना कारगर रही जिससे कुसल परेरा और शनाका दोनों डीप प्वाइंट (रिंकू सिंह) और डीप बैकवर्ड प्वाइंट (जितेश शर्मा) पर कैच आउट हुए. इस तरह सुपर ओवर में भारत विजेता बना. अर्शदीप ने मौजूदा एशिया कप में सिर्फ दो मैच खेले हैं क्योंकि भारत दुबई की पिचों को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ ही खेला. लेकिन वह निराश नहीं हैं.
‘जब भी आप सोने जाएं तो…’
अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘मैं हमेशा खुद को मानसिक रूप से तैयार रखने की कोशिश करता हूं. जब भी आप सोने जाएं तो आपको यह महसूस होना चाहिए कि आपने अपना शत प्रतिशत दिया है. जब आप नहीं खेल रहे हों तो आपको मैदान के बाहर अपना शत प्रतिशत देना चाहिए और खेल रहे खिलाड़ियों का ध्यान रखना चाहिए, अच्छी ट्रेनिंग करनी चाहिए और अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए.’ इस 26 वर्षीय खिलाड़ी के लिए खुशी का पल तब आया जब वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें