Asia Cup 2025 Final : महामुकाबले में किसे मिलेगी जीत, ग्रह नक्षत्र किसके साथ, कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड? अयोध्या के ज्योतिषी ने बताया चौंकाने वाला राज

Asia Cup 2025 Final : महामुकाबले में किसे मिलेगी जीत, ग्रह नक्षत्र किसके साथ, कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड? अयोध्या के ज्योतिषी ने बताया चौंकाने वाला राज


Last Updated:

Asia Cup Final Astrologer Prediction : दुबई में कल भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 41 साल बाद ऐसा पहली बार होगा. सभी की नजरें इस महामुकाबले पर हैं. आइये जानते हैं ज्योतिष क्या कहता है.

अयोध्या. एशिया कप 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप फाइनल मुकाबले में 41 सालों बाद ऐसा पहली बार होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने होंगी. इसके पहले आईसीसी टूर्नामेंट जैसे 2007 T20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2017 चैंपियन ट्रॉफी फाइनल और दूसरे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में दोनों टीमों में भिड़ंत होती रही है.
8 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. कल होने वाला मैच भारत और पाकिस्तान के लिए कैसा रहेगा. ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है. आइये ज्योतिषी की भविष्यवाणी भी जान लेते हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि शारदीय नवरात्रि का महापर्व चल रहा है. भगवती मां दुर्गा के छठवें स्वरूप का कल शुभ दिन है और दिन रविवार है. जब हमें विजय की कामना के लिए कोई काम करना होता है तो रविवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. कल भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा.

फाइनल नतीजा क्या

पंडित कल्कि राम के अनुसार, मुकाबला हमारे ही पक्ष में होगा. अगर नक्षत्र की बात करें तो कल का दिन नक्षत्र के हिसाब से भी शुभ रहेगा. आयुष्मान योग बनेगा. भारतीय टीम को नक्षत्र का आयुष्मान सयोग भी मिल रहा है. माता कात्यायनी की पूजा आराधना का दिन रहेगा. इसके अलावा, ग्रहण का सहयोग भी भारत टीम के पक्ष में रहेगा. घर से बाहर तक, जो भी कुछ होगा, वह सब देश के पक्ष में होगा. कल खेले जाने वाले मुकाबले में भारत को बड़ी जीत मिल सकती है.

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

Asia Cup Final : किसे मिलेगी जीत, कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड? ज्योतिषी ने बताया राज



Source link