Last Updated:
Tips And Tricks: दिवाली करीब आते ही घर-घर में तैयारियां तेज हो गई हैं. इस दौरान दीवारों की धूल, किचन के दाग और बर्तनों की मैल सबसे बड़ी चुनौती बनते है. लेकिन, कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर यह काम आसान हो सकता है. एक्सपर्ट से जानें…
21 अक्टूबर 2025 को दिवाली मनाई जाएगी. अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. हर घर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती रहती है सफाई और सजावट की. इस काम में जहां वक्त ज्यादा लगता है, वहीं मेहनत भी दोगुनी करनी पड़ती है.

त्योहारों के मौसम में जब घर का हर कोना चमकना चाहिए, वहीं सफाई का झंझट लोगों को परेशान कर देता है. ऐसे में अगर कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स अपना ली जाएं तो बिना थके और बिना ज्यादा वक्त लगाए घर को नया सा लुक दिया जा सकता है.

लोकल 18 से बातचीत में बघेलखंड निवासी कमला तिवारी ने बताया, अक्सर लोग सफाई के दौरान घर का सारा सामान एक साथ बाहर निकाल देते हैं, जिससे काम उल्टा मुश्किल हो जाता है. सही तरीका यह है कि कार्टून या गत्ते की पेटियों का इस्तेमाल करें और हर पेटी पर स्टीकर लगाएं कि उसमें क्या रखा है.

घर के पर्दों की सफाई अक्सर सबसे मुश्किल कामों में से एक मानी जाती है. अगर इन्हें गर्म पानी में वाइट विनेगर और डिटर्जेंट पाउडर के साथ भिगोकर रखा जाए तो मैल और दाग आसानी से निकल जाते हैं और पर्दे नए जैसे चमक उठते हैं.

दिवाली पर पीतल और तांबे के बर्तन पूजा-पाठ और सजावट में खूब इस्तेमाल होते हैं. इन्हें साफ करने के लिए साइट्रिक एसिड और विनेगर का घोल सबसे असरदार उपाय है. बस कुछ देर बर्तनों को इसमें रखकर छोड़ दें और बाद में स्क्रबर से रगड़ लें.

किचन की चिपचिपी चिमनी और फर्श को साफ करना सबसे मुश्किल काम माना जाता है. इसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का गाढ़ा घोल जादू की तरह काम करता है. बस दाग वाली जगह पर डालें और कुछ देर बाद साफ करें.

किचन और घर के कोनों में नमी की वजह से कॉकरोच और अन्य कीट-पतंगे आसानी से घर कर लेते हैं. इससे निजात पाने के लिए लौंग का पेस्ट गर्म पानी में मिलाकर उन जगहों पर डालें. कुछ ही देर में कीट-पतंगे गायब हो जाएंगे.

इन छोटे-छोटे और आसान उपायों से दिवाली की सफाई और सजावट का काम आसान हो जाता है. इससे घर झिलमिला उठेगा वहीं मेहनत भी कम लगेगी जिससे त्योहार का मज़ा दोगुना हो जाएगा.