Last Updated:
GST 2.0 के बाद मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की स्विफ्ट, बलेनो, एक्सटर, आई20 और ब्रेजा 10 लाख रुपये से कम में सस्ती और फीचर-रिच कारें बन गई हैं.
GST 2.0 लागू होने के बाद, भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में कॉम्पैक्ट और किफायती कारों के जबरदस्त इंट्रेस्ट बायर्स की ओर से देखा जा रहा है. छोटी कारों और सब-4 मीटर कारों पर प्रभावी टैक्स रेट लगभग 29-31 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत हो गया है, जिससे प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को इसका बेनेफिट पहुंचाया है. इसका मतलब है कि अब कारें और कॉम्पैक्ट एसयूवी, खासकर 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली, सस्ती हो गई हैं. इसलिए, अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और सबसे अच्छे ऑप्शंस को जानना चाहते हैं, तो मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स के कुछ बेहतरीन ऑप्शंस की हमारी लिस्ट में देखें.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट-स्विफ्ट हैचबैक अब 84,600 रुपये तक सस्ती हो गई है. स्विफ्ट अब 5.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और अपने विश्वसनीय इंजन, बेहतरीन माइलेज, कंफर्टेबल राइड और कम मेंटनेंस लागत के साथ शहर में यात्रा करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

मारुति सुजुकी बलेनो-बलेनो प्रीमियम हैचबैक अब 86,100 रुपये तक अधिक किफायती हो गई है. बलेनो का विशाल केबिन और फीचर-रिच इंटीरियर्स, साथ ही मारुति की विश्वसनीय आफ्टर-सेल्स सेवा, इसे कॉम्पैक्ट कार खरीदारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है. बलेनो 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

हुंडई एक्सटर-एक्सटर माइक्रो-एसयूवी की पेशकश को इसके एंट्री और मिड-लेवल ट्रिम्स पर 32,000 रुपये तक की कटौती के साथ बढ़ाया गया है, जिससे यह 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट कार के लिए आदर्श बन गई है. एक्सटर, अपने विशाल केबिन और लंबी फीचर्स की लिस्ट के साथ, अब 5.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

हुंडई आई20-आई20 प्रीमियम हैचबैक अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन केबिन एक्सपीरियंस ऑफर करती है और कई फीचर्स की पेशकश करती है. 66,000 रुपये तक का प्राइस कट इसके स्टार्टिंग प्राइस को 7.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक कम कर देती है.

मारुति सुजुकी ब्रेजा-कॉम्पैक्ट एसयूवी अब मास लेवल पर अफोर्डेबल हो गई है, जिसमें 1.12 लाख रुपये तक का प्राइस कट शामिल है. लोअर-एंड LXi और VXi वेरिएंट 10 लाख रुपये से कम बजट के लिए सबसे अच्छे ऑप्शंस हैं, जो एसयूवी स्टांस और मारुति के फेमस इंजन दक्षता की पेशकश करते हैं. ब्रेजा 8.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.